प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु के ऐतिहासिक चोलपुरम मंदिर में दौरा, स्थानीय लोग हुए भावुक

प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु के ऐतिहासिक चोलपुरम मंदिर में दौरा, स्थानीय लोग हुए भावुक

प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु के ऐतिहासिक चोलपुरम मंदिर में दौरा, स्थानीय लोग हुए भावुक

author-image
IANS
New Update
Tamil Nadu: PM Modi Offers Prayers at Brihadeeswara Temple

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में स्थित प्रतिष्ठित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दर्शन किए और चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना की। राजेंद्र चोल प्रथम चोल साम्राज्य के महानतम शासकों में से एक थे, जिनके शासनकाल में साम्राज्य का विस्तार दक्षिण-पूर्व एशिया तक हुआ।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर दौरे पर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और चोल साम्राज्य के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उनके दौरे के दौरान गंगईकोंडा चोलपुरम की सड़कें मोदी मोदी के नारों से गूंज उठीं।

मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल एक महिला ने कहा, हम यहां प्रधानमंत्री से मिलने आए हैं, जिन्होंने हमारे जिले में बड़ा विकास किया है। हमें उन्हें आदि तिरुवथिराई महोत्सव में भाग लेते हुए और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर गर्व हो रहा है।

एक कार्यकर्ता ने कहा, हम तिरुविदैमरुदुर से प्रधानमंत्री को देखने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री को इतने करीब देखकर हम बहुत खुश हैं। यह स्पष्ट है कि इस बार तमिलनाडु में सरकार बदलेगी।

वंदावसी के एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, प्रधानमंत्री के गंगईकोंडा चोलपुरम दौरे ने लोगों में ऊर्जा भर दी है। जनता ने जिस तरीके से उनका स्वागत किया, वह रोमांचक था। प्रधानमंत्री मोदी यहां राजेंद्र चोल की महानता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने आए थे। उन्होंने इस ग्रामीण क्षेत्र को विश्व स्तर पर एक विशेष स्थान दिलाया है और हर कोई इसे गर्व से देख रहा है।

तंजावुर जिले के कुंभकोणम निवासी एक अन्य व्यक्ति ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी विश्व गुरु हैं। वह लोगों के लिए जीते हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों समेत समाज के हर वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है। तमिलनाडु में कुछ नकारात्मक ताकतें उनके नाम को धूमिल करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वे जनता के लिए समर्पित हैं।

एक व्यक्ति ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर लाया हूं, जिसमें वे अपनी मां से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। यह सचमुच उनकी मां का आशीर्वाद ही है, जो उन्हें इतनी समर्पित सेवा करने में मदद करता है। हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। देश सिर्फ उनके प्रयासों से ही प्रगति नहीं करेगा, हमें उनके प्रयासों का समर्थन भी करना होगा।

--आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment