प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग

प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग

प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग

author-image
IANS
New Update
प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

त्रिची (तमिलनाडु), 27 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे के दौरान रविवार को त्रिची शहर में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरा शहर एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कॉरपोरेशन ऑफिस रोड, टीवीएस टोलगेट और सुब्बरामपुरम मार्ग से होकर गुजरेगा। इन रास्तों को भाजपा और उसके गठबंधन दलों के झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था। ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत की धुनों ने त्रिची की सड़कों को जश्न के रंग में रंग दिया। आम जनता, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सभी प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी दोपहर 12 बजे गंगईकोंडा चोलपुरम (जिला अरियालुर) पहुंचेगे, जहां वे प्रसिद्ध आड़ी तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेने वाले हैं। यहां भी हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तमिल ढोल-वाद्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।

त्रिची जिले के भाजपा सचिव रविकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। वे न केवल देश के, बल्कि वैश्विक स्तर पर हमारे तमिल गौरव को सम्मान दिला रहे हैं। वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने एक नौसेना पोत का नाम राजेंद्र चोल के नाम पर रखा। यह हमारे इतिहास और परंपरा के लिए अत्यंत गर्व की बात है।

उन्होंने आगे कहा, राजेंद्र चोल वह सम्राट थे जिन्होंने दुनिया की पहली संगठित नौसेना बनाई थी। पहले जहां लोग केवल मराठा शासकों की बात करते थे, वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया का ध्यान चोल साम्राज्य की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक वैभव की ओर आकर्षित किया है। हम प्रधानमंत्री के चरणों में नमन करते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से लेकर अन्य वैश्विक मंचों तक तमिल संस्कृति की गूंज पहुंचा रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment