प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं : नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं : नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं : नायब सिंह सैनी

author-image
IANS
New Update
प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं : नायब सिंह सैनी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पंचकूला, 9 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा में राहत के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि वह देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं।

Advertisment

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा के विधायक मंत्री और पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हरियाणा को जब भी आवश्यकता होती है, केंद्र तुरंत सहायता प्रदान करता है, और जब भी हम अनुरोध करते हैं, तो वह तुरंत दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के अंदर प्राकृतिक आपदा में किस प्रकार से सरकार काम कर रही है। परंतु पीएम मोदी ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे हैं और जो कहते हैं उसे पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के तहत देश आगे बढ़ रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 55 साल के कार्यकाल और पीएम मोदी के 11 साल के कार्यक्रम में जमीन और आसमान का अंतर है। पीएम विकसित राष्ट्र के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल, चाहे कांग्रेस हो या किसी और की सरकार, वह अपनी कुर्सी को बचाने के लिए घोषणाएं करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में घोषणा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश चले गए। जब भी देश के ऊपर विपत्ति आई है तो राहुल छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं। पंजाब के अंदर विपत्ति आती है तो केजरीवाल दिल्ली चले जाते हैं। जब दिल्ली में काम करने की आवश्यकता है तो केजरीवाल पंजाब चले जाते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment