पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ कहां हैं, बताए सरकार : राकेश टिकैत

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ कहां हैं, बताए सरकार : राकेश टिकैत

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ कहां हैं, बताए सरकार : राकेश टिकैत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुजफ्फरनगर, 23 अगस्‍त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर सरकार को घेरा।

Advertisment

राकेश टिकैत ने वोट चोरी के सवाल पर कहा कि जिस देश का उपराष्ट्रपति गायब हो सकता है, वहां कुछ भी संभव है, वोट तो बहुत छोटी चीज है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं।

उन्होंने हरिद्वार में किसानों के साथ बदसलूकी के मामले पर कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक है, इसलिए 28 अगस्त के बाद फैसला होगा। अगर 28 तारीख तक पुलिस और प्रशासन जवाब नहीं देते हैं, तो हम उस दिन अलग से फैसला लेंगे। हम स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं, और जो लोग स्मार्ट मीटर का समर्थन करते हैं, वे अपने परिसर में इसे लगवा सकते हैं।

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश में उपराष्ट्रपति गायब हो सकता है, वहां वोट चोरी बहुत छोटी चीज है। अगर आपको पता है तो बताओ कहां हैं उपराष्ट्रपति। वे कहां गायब हैं? उनका कोई बयान नहीं आ रहा है।

नेम प्लेट और बैंड-बाजे के मामले में उन्होंने कहा कि यह सरकार मुसलमान का इलाज करना चाहती है और मुसलमान इकट्ठा नहीं हो रहे तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? मुसलमान को एकत्रित होना पड़ेगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं। बिहार से इसकी शुरुआत हो गई थी।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment