पूजा पाल को पार्टी से निकालना समाजवादी पार्टी की तुच्‍छ मानसिकता: डॉ. भोला सिंह

पूजा पाल को पार्टी से निकालना समाजवादी पार्टी की तुच्‍छ मानसिकता: डॉ. भोला सिंह

पूजा पाल को पार्टी से निकालना समाजवादी पार्टी की तुच्‍छ मानसिकता: डॉ. भोला सिंह

author-image
IANS
New Update
पूजा पाल को पार्टी से निकालना समाजवादी पार्टी की तुच्‍छ मानसिकता : डॉ. भोला सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बुलंदशहर, 15 अगस्‍त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकालने पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह ने सपा पर बड़ा हमला बोला। पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी।

Advertisment

उन्‍होंने कहा कि विधायक पूजा पाल के पति की हत्‍या हो गई थी। हमारी सरकार ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सरकार ने पूजा पाल को न्‍याय दिलाने का काम किया है। इसमें अगर उन्‍होंने तारीफ कर दी तो यह कोई गुनाह नहीं किया। समाजवादी पार्टी की छोटी और तुच्‍छ मानसिकता है।

उन्‍होंने सपा से सवाल किया कि क्या पूजा पाल सपा के सत्ता में आने का इंतजार करती है कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तब उन्हें न्याय मिलेगा। उन्‍होंने दावा किया कि 2027 में भी सपा का सत्ता में आने का सपना सपना ही रह जाएगा। समाजवादी पार्टी का स्वरूप हाथी के दांत की तरह है, जो खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं।

उन्‍होंने कहा कि सपा की मानसिकता, विचार और सोच बदल नहीं सकती हैं। इन्हें महिला विधायक के बोलने पर आपत्ति है, तो किस बात का पीडीए? भाजपा की सरकार महिलाओं को सम्मान देने का काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास-सबके विश्‍वास की बात करते हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि हमारी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और हर वर्ग को सम्‍मान देने का काम करती है। हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए लोकसभा और राज्‍यसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। देश के नए संसद भवन में पहला बिल महिलाओं के आरक्षण से शुरू हुआ। वहीं, केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री आवास भी महिलाओं के नाम से बन रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment