पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े

पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े

पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े

author-image
IANS
New Update
पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में भाषा विवाद का मामला तूल पकड़ा हुआ है। वहीं, मंगलवार को मीरा रोड पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने बिना पुलिस अनुमति के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को गलत ठहराया।

आईएएनएस से बात करते हुए शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, हर किसी को अपना कारोबार करने और अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन मनसे कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड में बिना पुलिस की अनुमति के सड़कों पर उतरकर जो प्रदर्शन किया, वह गलत है। इसलिए पुलिस ने उन्हें डिटेन किया है। मेरी सभी व्यापारियों और मनसे कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

उन्होंने कहा, मराठी हमारी राज्यभाषा है और प्राथमिकता में है। सभी को मराठी सीखनी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन, कानून हाथ में लेना, हिंसा करना, या किसी को मारना गलत है और उसकी मैं निंदा करता हूं। पुलिस सक्षम है और दोषियों को सजा मिलेगी।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के राज ठाकरे को लेकर दिए हालिया बयान पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच जो भी विवाद है, वह उनका आपसी मामला है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह दोनों नेताओं के बीच की बात है और उन्हें ही इसका समाधान निकालना चाहिए।

मनसे नेता के पुत्र की नशे की हालत में महिला के साथ दुर्व्यवहार पर हेगड़े ने कहा, राहिल शेख का शराब के नशे में महिला से गाली-गलौज करना पूरी तरह गलत था और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। लेकिन, महिला द्वारा उसकी कार में घुसकर वीडियो बनाना भी निजता का उल्लंघन है। यह भी गलत है। ताली दो हाथ से बजती है, इसलिए जांच करके घटना की पूरी सच्चाई सामने लानी चाहिए। महिला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, इसलिए इरादतन किया गया या नहीं, यह भी विचारणीय है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment