प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे में लोगों की हुई मौत पर जताया दुख, 2 लाख की राहत राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे में लोगों की हुई मौत पर जताया दुख, 2 लाख की राहत राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे में लोगों की हुई मौत पर जताया दुख, 2 लाख की राहत राशि की घोषणा की

author-image
IANS
New Update
New Delhi: PM Modi Inaugurates New Flats for MPs

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में एक दुर्घटना में लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायल लोगों में प्रत्येक को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Advertisment

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं महाराष्ट्र के पुणे में एक दुर्घटना में लोगों की हुई मौत से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायल लोगों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बता दें कि पुणे के खेड़ तालुका में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां कुंडेश्वर दर्शन को जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कुंडेश्वर में श्रावण सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन की दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनके उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है, और मैं व्यक्तिगत रूप से पुलिस आयुक्त के संपर्क में हूं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment