प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के पूरे किए 4,078 दिन, देश के लिए प्रसन्नता का दिन : मंत्री विश्वास सारंग

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के पूरे किए 4,078 दिन, देश के लिए प्रसन्नता का दिन : मंत्री विश्वास सारंग

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के पूरे किए 4,078 दिन, देश के लिए प्रसन्नता का दिन : मंत्री विश्वास सारंग

author-image
IANS
New Update
Minister Vishwas Sarang

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने खुशी जताई।

Advertisment

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं। यह इस देश के लिए प्रसन्नता का विषय है। प्रधानमंत्री ने विकास और जनता के कल्याण की दिशा में काम करके इस देश के विकास को गति देने का काम किया है। पीएम मोदी अब इस देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक शासन किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा करके नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पीएम मोदी ने इस देश के विकास को लेकर अपनी महत्वाकांक्षा को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाए हैं, जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है। आज दुनिया के हर कोने में रहने वाला भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाना चाहिए।

मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री ने विदेश नीति से लेकर आर्थिक नीति तक को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति काफी मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक नीति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जिस तरह से प्रशंसनीय कदम उठाए हैं, उसकी वजह से आज की तारीख में इस देश की आधी आबादी खुद को विकास से आगे खड़ा पाती है। जिसे आज की तारीख में देश का हर नागरिक खुद अपनी आंखों से देख रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में गांव से लेकर शहर तक में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया है कि इस देश का कोई भी नागरिक विकास से वंचित नहीं रहे। इस दिशा में उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें उन्होंने जमीन पर उतारने की दिशा में भी काम किया है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment