विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की, गहरे द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की, गहरे द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की, गहरे द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

author-image
IANS
New Update
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की, गहरे द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

यरूशलम, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यरूशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

दोनों नेताओं ने टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में भारत और इजरायल के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

बुधवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज शाम यरूशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उनके विचारों को महत्व दिया। विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

मुलाकात के बाद पीएम नेतन्याहू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज शाम, मैंने अपने ऑफिस में भारत के विदेश मंत्री, डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।

मंगलवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की, जहां दोनों पक्षों ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी और इसकी लगातार प्रगति की समीक्षा की।

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मिलकर सम्मानित महसूस किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। हमारी रणनीतिक साझेदारी और इसे लगातार गहरा करने पर चर्चा की। क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत से भी मुलाकात की, जहां दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच निवेश और इनोवेशन सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री ने कहा, आज इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने अपने निवेश और इनोवेशन सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते के जल्द पूरा होने पर विश्वास जताया।

--आईएएनएस

एसएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment