पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल पूरे देश का अपमान : शाहनवाज हुसैन

पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल पूरे देश का अपमान : शाहनवाज हुसैन

पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल पूरे देश का अपमान : शाहनवाज हुसैन

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल पूरे देश का अपमान : शाहनवाज हुसैन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 2 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करने को लेकर कांग्रेस और राजद पर जुबानी हमला बोला। उन्‍होंने इसे दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह पीएम मोदी ही नहीं समूचे देश का अपमान है।

Advertisment

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार में पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। यह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है। पीएम पर अमर्यादित शब्‍दों का प्रयोग किसी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उसी के विरोध में बिहार की महिलाओं ने प्रदेश बंद करने का ऐलान किया है। बिहार सभ्‍यता की भूमि है, ऐसी जगह पीएम को अपमानित करने का काम कांग्रेस और राजद ने किया है। इन लोगों ने अभी तक माफी नहीं मांगी। पीएम के इस अपमान को बिहार की जनता कभी स्‍वीकार नहीं करेगी।

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे वाले बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी इस तरह का बयान देते रहते हैं। पहले भी उन्होंने कहा था कि ऐसा बयान देंगे कि जलजला आ जाएगा। कभी कहते हैं एटम बम फोड़ देंगे तो कभी कहते हैं कि हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे।

उन्‍होंने कहा कि राहुल की बिहार यात्रा विफल रही है। इस यात्रा में कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता ही शामिल रहे। प्रदेश की जनता ने इस यात्रा को सिरे से नकार दिया। राहुल गांधी एसआईआर की प्रक्रिया पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने कह दिया कि 98 प्रतिशत लोगों के नाम सूची में आ गए हैं। शुद्धिपत्र देने के बाद और लोगों के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता उन्‍हें सबक जरूर सिखाएगी। राहुल गांधी हताशा में ऐसा बयान दे रहे हैं। इसलिए बिहार की जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है।

--आईएएनएस

एएसएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment