पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल

author-image
IANS
New Update
New Delhi: MPs At The Parliament House During the Monsoon Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की विशेष चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने संसद में दिए गए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की।

Advertisment

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से कहा, 16 घंटे की चर्चा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर चर्चा करनी थी। लेकिन, विपक्ष लगातार एक सवाल उठा रहा था कि सीजफायर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हुआ।

उन्होंने कहा, आज संसद में खड़े होकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने हम पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं डाला। पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई की रात को बताया कि पाकिस्तान हम पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है, जिस पर उन्होंने चेताया कि अगर पाकिस्तान की यह सोच है, तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा।

भाजपा सांसद ने कहा, आगे के घटनाक्रम में सभी ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट हुए, जिनमें से आठ अभी भी आईसीयू में पड़े हुए हैं। पाकिस्तान अब बाज आ जाए। अगर पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तो उसे आगे भी सबक सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस को पाकिस्तान की भाषा नहीं बोलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को भी कहा कि हममें मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कम से कम जिस तरह के सवाल पाकिस्तान खड़ा करता है और सबूत मांगता है, उस तरह की भाषा विपक्ष को नहीं बोलनी चाहिए। इससे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर असर पड़ता है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment