पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक, कहा- सुशासन और जनकल्याण रहा एजेंडा

पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक, कहा- सुशासन और जनकल्याण रहा एजेंडा

पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक, कहा- सुशासन और जनकल्याण रहा एजेंडा

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक, कहा- सुशासन और जनकल्याण रहा एजेंडा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों की एक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में सुशासन और जनकल्याण पर केंद्रित मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैठक से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी।

Advertisment

पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज, एनडीए सांसदों की बैठक में शामिल हुआ, जिसमें हमने सुशासन और जनकल्याण पर ध्यान केंद्रित करने वाले पहलुओं पर सार्थक चर्चा की।

दरअसल, संसद भवन परिसर में मंगलवार को संसदीय दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और एनडीए के अन्य सांसद भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद परिसर में हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। एनडीए संसदीय दल ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान दिखाए गए भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

प्रस्ताव में कहा गया, एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एनडीए संसदीय दल ने चुनौतियों के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की प्रशंसा की। प्रस्ताव में कहा गया, एनडीए संसदीय दल इस कठिन समय में प्रधानमंत्री के असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है। उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शी राजनेता और दृढ़ नेतृत्व ने न सिर्फ राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाई है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment