पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति हैं : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोतिहारी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी जिले के अपने दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती उर्फ चंचल बाबा से मुलाकात की थी। पीएम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए चंचल बाबा ने कहा है कि वह एक कुशल प्रशासक के साथ ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं।

Advertisment

स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती ने कहा, हमारी मुलाकात कुछ देर तक चली। प्रधानमंत्री का आकर्षण और दृढ़ संकल्प अद्भुत है। यही उनके लगातार काम करने की वजह है। वह एक बेहतरीन प्रशासक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान मोतिहारी के उद्योग धंधों को लेकर भी चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान चंचल बाबा ने पीएम से कहा था कि लोग दुनिया जीतने के लिए युद्ध करते हैं। लेकिन, आपने बिना किसी युद्ध के दुनिया जीत ली। भगवान राम के रास्ते पर चलते हुए आपने इस देश के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सका।

पीएम मोदी को शॉल और एक किताब भी भेंट की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी चंचल बाबा से हुई मुलाकात का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था। पीएम ने लिखा, आज मुझे मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका व्यक्तित्व ओज और वाणी आध्यात्मिकता से ओतप्रोत है। महाराज की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से मैं अभिभूत हूं।

पीएम मोदी ने मोतिहारी में रोड शो किया था और 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment