पीएम मोदी की पहल से जमीनी स्तर पर इनोवेशन और स्वच्छ ऊर्जा को मिला बढ़ावा : मोइरांगथेम सेठ

पीएम मोदी की पहल से जमीनी स्तर पर इनोवेशन और स्वच्छ ऊर्जा को मिला बढ़ावा : मोइरांगथेम सेठ

पीएम मोदी की पहल से जमीनी स्तर पर इनोवेशन और स्वच्छ ऊर्जा को मिला बढ़ावा : मोइरांगथेम सेठ

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी की पहल से जमीनी स्तर पर इनोवेशन और स्वच्छ ऊर्जा को मिला बढ़ावा: मोइरांगथेम सेठ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इंफाल, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। थौबल जिले के याइरीपोक भामोन लीकाई की सोलर कंपनी एसएनएल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर मोइरांगथेम सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जमीनी स्तर के इनोवेटर्स को पहचान देना, देश के दूरदराज के इलाकों से असली विकास की कहानियों को सामने लाने की सरकार की कोशिश को दिखाता है।

Advertisment

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसएनएल एनर्जी सॉल्यूशंस ग्रामीण घरों के लिए कस्टमाइज्ड ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम देती है और हथकरघा, सिलाई यूनिट और छोटी मशीनों जैसी आजीविका गतिविधियों के लिए सोलर-पावर्ड सॉल्यूशन डिजाइन करती है।

उन्होंने पीएम मोदी द्वारा मणिपुर के चेंजमेकर्स का हाल ही में जिक्र करने को अविश्वसनीय बताया और कहा कि यह दूरदराज के इलाकों में शांति के लिए किए जा रहे काम को मान्यता देता है।

सेठ ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना जैसी पहलें सोलर एनर्जी के बारे में जागरूकता फैलाकर और क्लीन पावर सॉल्यूशंस को बढ़ावा देकर उनके संगठन के प्रयासों को पूरा करती हैं, हालांकि उनकी कंपनी मुख्य रूप से ऑफ-ग्रिड ग्रामीण इलाकों में काम करती है।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं और प्राइवेट पहलें दोनों ही हर घर में बिजली पहुंचाने के एक लक्ष्य की ओर काम कर रही हैं। पिछले कुछ सालों में रूफटॉप सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी के बारे में जागरूकता काफी बढ़ी है, और अब लोग बिजली के बिल कम करने के लिए सक्रिय रूप से सोलर सिस्टम अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की पहचान पूरे देश के युवाओं को रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप अपनाने के लिए प्रेरित करती है। मणिपुर की स्थिति पर बात करते हुए, सेठ ने माना कि मौजूदा हालात के कारण आवाजाही पर लगी पाबंदियों से काम प्रभावित हुआ है, लेकिन कहा कि उद्यमी लोकल पार्टनरशिप के जरिए हालात के हिसाब से ढल रहे हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण समाधान की अपील की ताकि सामान्य जीवन वापस लौट सके।

युवा इनोवेटर्स के लिए एक मैसेज देते हुए सेठ ने कहा कि चुनौतियां तो आएंगी ही, लेकिन समस्याओं को पहचानना और समाधान की दिशा में काम करने से आखिरकार समाज और देश में सार्थक बदलाव आ सकता है।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में मणिपुर के एक युवा एंटरप्रेन्योर मोइरांगथेम सेठ की कोशिशों के बारे में बताया, जिन्होंने राज्य के सैकड़ों घरों में सोलर पावर पहुंचाने में मदद की है।

सेठ के काम का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने दिखाया कि कैसे लोकल सॉल्यूशन दूर-दराज के इलाकों में बिजली की कमी जैसी लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का हल निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा, एक पुरानी कहावत है, जहां चाह, वहां राह। मणिपुर के एक युवा ने अपने काम से यह करके दिखाया है।

--आईएएनएस

एबीएस/एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment