पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी

पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी

पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी

author-image
IANS
New Update
Businessman Ramesh Arora

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूनाइटेड किंगडम (यूके) दौरे को लेकर लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने उत्साह जताया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत रिश्तों की सराहना की और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति को अजेय बताया।

Advertisment

रमेश अरोड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए शानदार काम कर रहे हैं और हमें उन पर गर्व है। मैं चाहता हूं कि उनके पास भारतीय समुदाय के साथ त्योहार मनाने और समय बिताने का मौका हो।

उन्होंने भारत की बढ़ती वैश्विक साख पर जोर देते हुए कहा कि आज हर देश भारत के साथ व्यापार करना चाहता है। भारत का विकास अब कोई नहीं रोक सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्तों की तारीफ की और कहा, राजनीति से परे, दोनों देशों के लोगों के बीच सच्चा जुड़ाव है। लंदन में भारतीय समुदाय का प्रभाव साफ दिखता है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है।

उन्होंने दोनों देशों के बीच सामंजस्य को सराहते हुए कहा कि यह रिश्ता दोनों के लिए लाभकारी है। अरोड़ा ने आगे कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं। लोगों का आपसी रिश्ता इसकी ताकत है। यह दोनों देशों के लिए सकारात्मक है।

उन्होंने पीएम मोदी के यूके दौरे को भारतीय समुदाय के लिए गर्व और खुशी का अवसर बताया। उन्होंने दोनों देशों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और कहा, हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी का दौरा हमारे लिए गर्व का क्षण है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment