पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा : संतोष पांडे

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा : संतोष पांडे

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा : संतोष पांडे

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा: संतोष पांडे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 3 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना न केवल पीएम का अपमान है, बल्कि बिहार और देश की जनता के लिए भी शर्मनाक है, और इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने दावा किया कि ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल जानबूझकर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था। यह ऐसी बात है जिसे न केवल बिहार के लोग, बल्कि पूरे देश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। यह निंदनीय है और ऐसा करने वाले सजा के हकदार हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के द्वारा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के बयान पर उन्होंने कहा कि वहां परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को है, मुझे लगता है कि सही समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने गृह मंत्रालय के अप्रवासियों और घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने संबंधी नोटिफिकेशन पर कहा कि जो भी देश में अवैध तरीके से आए हैं, उन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाना चाहिए। डिटेंशन सेंटर पहले बन जाना चाहिए था। हालांकि, सही समय पर यह फैसला लिया जा रहा है, उचित कार्रवाई होगी।

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए। यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं, बल्कि देश की माताओं-बहनों का भी अपमान है। देश और बिहार की जनता इसका हिसाब लेगी।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि वहां पत्थरबाजी बंद हो गई है। वहां लोकतंत्र बहाल हो गया है और निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जगह पर हैं। आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा रहा है। भविष्य में सही समय आने पर केंद्र सरकार अपना फैसला लेगी।

डिटेंशन सेंटर के मामले पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की डेमोग्राफी के चरमराने के पीछे रोहिंग्या, बांग्लादेशी हैं। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को धर्मशाला बना दिया था। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिटेंशन सेंटर जरूरी है, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment