पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी : अमित शाह और नड्डा ने की निंदा, बोले- राहुल मांगे माफी

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी : अमित शाह और नड्डा ने की निंदा, बोले- राहुल मांगे माफी

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी : अमित शाह और नड्डा ने की निंदा, बोले- राहुल मांगे माफी

author-image
IANS
New Update
Kolkata: Union Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda held a meeting with West Bengal BJP leaders

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस और राजद के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।

उन्होंने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, कांग्रेस की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा में जिस तरह से कांग्रेस-राजद के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई, वह घोर निंदनीय है। अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों ने बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का भी तिरस्कार किया है। उन्होंने बिहार की परंपरा को भी बदनाम किया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा, राहुल-तेजस्वी और इंडी ठगबंधन के नेताओं को यह बात हजम नहीं हो रही है कि एक गरीब मां का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बैठाया हुआ है। राजद और कांग्रेस ने सार्वजनिक मंच से उनका अपमान किया है और देश की महान संस्कृति तथा परंपरा में कभी इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस कुकृत्य के लिए जितनी निंदा की जाए, वह कम है।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भाषा की मर्यादा को लांघने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल और तेजस्वी की तू-तड़ाक की भाषा ने राजनीतिक मर्यादा की सीमा को तार-तार करके रख दिया है। राहुल और तेजस्वी को देखकर उनके नेताओं ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बिहार की जनता उनकी भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेगी और उन्हें उचित जवाब देगी।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment