/newsnation/media/media_files/thumbnails/20250211226F-489766.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को जीएसटी पर दिवाली की सौगात देने की बात कही। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार की नीति की तारीफ की।
प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जब जीएसटी की शुरुआत हुई, तो कई विरोधी पार्टियों ने टीका-टिप्पणी की, जिसमें राहुल गांधी से लेकर अलग-अलग नेता शामिल थे। उन्होंने इसके खिलाफ अपने वक्तव्य दिए। लेकिन आज हम देख सकते हैं कि जीएसटी पूरे देश में स्वीकृत हो चुकी है। जीएसटी की वजह से देश के शासन को बहुत ज्यादा पैसा मिला है, जो राज्यों को दिया जाता है और विकास के कार्यों पर खर्च किया जाता है।
उन्होंने कहा, जीएसटी को और सरल बनाना समय की मांग है। इसमें चार स्लैब हैं, जिसे घटाकर दो स्लैब करना जरूरी है। इस दिशा में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है। हमारी वित्त मंत्री ने बताया है कि जीएसटी काउंसिल में हम इन बातों पर चर्चा करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स सिस्टम और जनसेवाओं में सुधार की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि टैक्स सिस्टम और जनसेवाओं में सुधार के लिए सरकार एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स बनाएगी। हमने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में सुधार लाना है।
पीएम मोदी ने नागरिकों के लिए इस साल डबल दिवाली का वादा किया। जीएसटी में व्यापक बदलावों का संकेत देते हुए उन्होंने कहा था कि इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं। देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है; आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती होगी। पीएम मोदी ने जीएसटी दरों की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया।
--आईएएनएस
एससीएच/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.