ब्रासीलिया, 8 जुलाई (आईएएनएस)। घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्राजील के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा को लेकर भारतीयों और स्थानीय लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा और भारत तथा स्थानीय लोगों के बीच का संबंध बहुत शक्तिशाली था।
पीएम मोदी की यात्रा का जिक्र करते हुए एक स्थानीय निवासी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण था। यह कार्यक्रम भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक शानदार अवसर था। प्रधानमंत्री बहुत प्रभावित हुए और हमने उनके सामने शिव तांडव स्तोत्र और कुछ अन्य मंत्रों का भी प्रदर्शन किया, जिसमें कुछ स्थानीय लोग भी हमारे साथ थे। यह बहुत अच्छा अनुभव था।
केन लिन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, यह एक बहुत खास अनुभव था। प्रधानमंत्री की ऊर्जा, उपस्थिति और करुणा को स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सकता था। मैंने उनसे बात नहीं की, लेकिन उनकी आंखों में देखने का पल बहुत खास था।
वहीं, जेनिफर शोलेस माहेश्वरी ने कहा, मैं लगभग 10 साल से आचार्य डोनिस मैसी के साथ वेदांत का अध्ययन कर रही हूं। यह बहुत बड़ा सम्मान था, खासकर दूसरी बार उनके सामने प्रदर्शन करना। हमने उन मंत्रों का जाप किया जो हम रोजाना करते हैं। वेदांत के अध्ययन ने मेरी जिंदगी को कई तरह से बदला है और मैं आशा करती हूं कि भारत के युवा भी इस वैदिक परंपरा को महत्व दें और इसके प्रभाव को अपने जीवन में महसूस करें। इस समय, हमारे लिए वे सनातन धर्म के रक्षक की तरह हैं। यह परंपरा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती।
पाउला ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। इस संस्कृति और परंपरा ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है और मुझे इसके कई फायदे दिखे हैं। उनकी उपस्थिति में मंत्रों का जाप करना और इतने सालों से पढ़ी गई चीजों को प्रस्तुत करना बहुत भावनात्मक क्षण था।
स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र की डायरेक्टर डॉ. ज्योति किरण शुक्ला ने कहा कि यह एक अनूठा कार्यक्रम था, जिस पर हम शोध कर रहे हैं। यह एक अनूठा अनुभव था, और सामुदायिक प्रतिक्रियाएं भी बहुत अच्छी थीं।
--आईएएनएस
एफएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.