मोतिहारी, 17 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार की एक दिवसीय यात्रा में मोतिहारी पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाया गया है। लोगों में गजब का उत्साह है। पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है।
भाजपा के सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी छठवीं बार महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी आ रहे हैं और इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से बिहारवासियों को 7,200 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे।
उन्होंने कहा कि उनका लगातार मोतिहारी आना जिले के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। वह बिहार के विभिन्न स्थानों से लखनऊ और दिल्ली के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बताया गया कि पीएम मोदी शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। इस बार पूरे गांधी मैदान में पंडाल और हैंगर का निर्माण कराया गया है ताकि बारिश में भी किसी को परेशानी नहीं हो। पिछली बार जब पीएम मोदी गांधी मैदान में आए थे तो हेलिपैड गांधी मैदान में ही बना था, जिसके कारण पंडाल छोटा हो गया था और लोगों को परेशानी हुई थी। इसको देखते हुए इस बार पूरे गांधी मैदान में पंडाल बनाया गया है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
पंडाल पूरी तरह वाटरप्रूफ बना है, जिसमें लोग बारिश के दौरान भी बैठकर पीएम के भाषण को सुन सकेंगे। लोगों के बैठने के लिए 1.50 लाख कुर्सियां लगाई गई हैं। पार्किंग के लिए भी कई जगह व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में पीएम को सुनने के लिए लगभग पांच लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा को लेकर शहर में 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, राज्य और केंद्र से भी 50 से अधिक अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.