पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of the Parliament (Lok Sabha)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने बिना नाम लिए सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी को लोकसभा में नहीं बोलने देने के लिए कांग्रेस पर तंज कसा।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि दल हित में हमारे मत मिले या न मिले, देश हित में हमारे मन जरूर मिलने चाहिए। पहलगाम की विभीषिका ने हमें गहरे घाव दिए, देश को झकझोर दिया। इसके जवाब में हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और हमारी सेना ने करारा जवाब दिया। जब दुनिया भर में हमारे देश के प्रतिनिधिमंडल भारत का पक्ष रखने गए थे तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा था कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि करो चर्चा, और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे। रहे ध्यान बस इतना कि सिंदूर का मान और सेना का सम्मान प्रश्नों में भी अटल रहे। अगर हमला मां भारती पर हुआ तो प्रचंड प्रहार करना ही होगा। दुश्मन जहां भी हो, हमें भारत के लिए ही जीना होगा। मेरा कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बंद करें। जो क्षण देश की विजय का है, कांग्रेस उसे उपहास का क्षण न बनाए। कांग्रेस को अपनी गलती सुधारनी चाहिए।

कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी को संसद में बहस के दौरान बोलने का मौका नहीं दिया, जो ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश दौरों पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इसे लेकर मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने 1970 की हिट बॉलीवुड फिल्म पूरब और पश्चिम के एक प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत की कुछ पंक्तियों के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment