पीएम मोदी देशहित और जनता के सरोकार को प्राथमिकता देते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

पीएम मोदी देशहित और जनता के सरोकार को प्राथमिकता देते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

पीएम मोदी देशहित और जनता के सरोकार को प्राथमिकता देते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

author-image
IANS
New Update
पीएम  मोदी देशहित और जनता के सरोकार को प्राथमिकता देते हैं : मुख्तार अब्बास नकवी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्‍ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान मित्र और महान प्रधानमंत्री बताया। इस पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देशहित और जनता के सरोकार को प्राथमिकता देते हैं।

Advertisment

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इन 11 सालों में पीएम मोदी ने हमेशा इंडिया फर्स्ट को रखा है और देश के लोगों को प्राथमिकता देते हुए, रास्ते में आए हर संकट को पार करते हुए आगे बढ़े हैं। उनके सामने कितनी भी बड़ी चुनौतियां होंगी, उनको पीछे करते हुए देशहित और जनता के सरोकार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, जिसका परिणाम दिखाई दे रहा है।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व के साथ सरकार की व्‍यवस्‍था पर भारत के लोगों का अटूट यकीन और विश्‍वास है। इस बीच कुछ लोगों ने नकारात्‍मकता फैलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। भारत की विदेश नीति प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है और हमें इस पर पूरा भरोसा है।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में दरगाह हजरतबल के उद्घाटन पत्थर से अशोक चिह्न को तोड़े जाने पर कहा कि हजरतबल एक पूजनीय और प्रतिष्ठित स्थल है, और इस क्षेत्र में और इसके आसपास पथराव नहीं होना चाहिए। पत्‍थर लगाकर इसपर किसी को सियासी लाभ नहीं लेना चाहिए।

वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने डोनाल्ड ट्रंप के पीएम मोदी की प्रशंसा वाले बयान पर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, लेकिन देश अमेरिका के सामने नहीं झुका। तेल रूस से खरीदना है या नहीं, भारत तय करेगा, देश किसी के दबाव में आने वाला नहीं है। अब ट्रंप ने स्‍वीकार किया कि पीएम मोदी बड़े नेता हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment