नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी

नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी

नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी

author-image
IANS
New Update
DRM Jayant Kumar Chaudhary

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 18 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे के दौरान शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन बिहार को कई राज्यों से जोड़ने के साथ ही यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर भी मुहैया कराएगी। दानापुर मंडल के अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने इस बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन आम जनता के लिए सस्ती और आरामदायक यात्रा का शानदार अवसर है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो प्रतिदिन राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन (संख्या 22361) राजेंद्र नगर टर्मिनल से रात 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (संख्या 22362) नई दिल्ली से 1 अगस्त से रात 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 1005 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 25 मिनट में तय करेगी।

डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने ट्रेन के शेड्यूल के बारे में भी जानकारी दी। ये ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), सूबेदारगंज (प्रयागराज के पास), गोविंदपुरी (कानपुर के पास) और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। यह गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनाई गई है, जो आम लोगों के लिए सुपर कम्फर्ट यात्रा प्रदान करेगी। इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उन रेलखंडों पर पूरी गति से चलेगी जो इसके लिए उपयुक्त हैं। स्लीपर क्लास का किराया लगभग 700 रुपये है, जो इसे किफायती बनाता है। ट्रेन में 22 डिब्बे हैं, जिनमें 12 स्लीपर, 8 सामान्य और 2 सामान डिब्बे शामिल हैं। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बायो-टॉयलेट और आरामदायक सीटें हैं।

उन्होंने आगे बताया कि यह दानापुर मंडल के लिए गर्व की बात है। इससे पहले सहरसा से मुंबई के लिए एक अमृत भारत ट्रेन दानापुर होकर गुजरती थी, लेकिन यह पहली ट्रेन है जो पटना से शुरू होगी। भविष्य में और भी अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment