/newsnation/media/media_files/2025/06/01/QD6roRPYPPi3ddmhrO8d.jpg)
Opal Suchata Chuangsri
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/RswHxRLnRCeKMYgQKyGk.jpg)
इस साल 72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन भारत के हैदराबाद में हुआ और थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने क्राउन अपने नाम किया.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/KNmIpgmaCd6kmmu7biCo.jpg)
ओपल सुचाता चुआंगस्री का जन्म 20 सितंबर 2003 को थाईलैंड के फुकेट में हुआ. वो होटेलियर फैमिली में पली-बढ़ी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/ibAEHwpKuo1rmpcPG8cb.jpg)
एजुकेशन की बात करें तो ओपल इंटरनेशनल रेलेशन की स्टूडेंट रही हैं. उन्हें साइकोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी में भी दिलचस्पी है. इसके अलावा वो एक एंबेसडर भी बनना चाहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/2Oo9s4vHxPj8UFAr4yyi.jpg)
अपने स्कूल के दिनों में ही ने कम्युनिकेशन और कल्चरल स्किल्स अच्छी कर ली थी. जिसकी वजह से उन्हें थाई, इंग्लिश और मैंडरिन भाषा आती है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/j0c9yD3M80HUV3j5STfH.jpg)
मॉडलिंग के अलावा ओपल में उल्टा बजाने का स्पेसल टैलेंट है. वहीं, वो जानवरों से बेहद प्यार करती हैं और उनके पास कई कुत्ते और बिल्लियां भी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/PDrqKLpnuFO4I6HcHQNw.jpg)
ओपल सुचाता ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने का भी काम करती हैं और इससे जुड़े संगठनों की मदद भी करती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/01/2ddqM7Q0HC8sqQMCaU6d.jpg)
दरअसल, जब ओपल 16 साल की थी तो उनकी ब्रेस्ट में गांठ हुई थी और उन्होंने सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से ही उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन शुरू किया, जिसका नाम Opal For Her है.