हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अपने डांस के जलवे से लोगों का दिल जीत लेती हैं. जी हां, सिर्फ 12 साल की उम्र से ही अपने काम की शुरुआत करने वाली डांसर सपना चौधरी ने जो आज नाम कमाया है, वो बहुत मुश्किलों से मिलता है. हालांकि अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी हमेशा आगे बढ़ती चली गईं. उन्होंने अपने काम को अपने डांस को केवल हरियाणा तक ही नहीं रखा बल्कि देश के हर कोने में इसे पहुंचाया, यही कारण है कि वह टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं थी.
2/7
हालांकि अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी हमेशा आगे बढ़ती चली गई. उन्होंने अपने काम को अपने डांस को केवल हरियाणा तक ही नहीं रखा बल्कि देश के हर कोने में इसे पहुंचाया, यही कारण है कि वह टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं थी.
3/7
ऐसे में इस खबर में हम सपना चौधरी का वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब वो कानपुर में स्टेज शो के लिए जा रही थी और कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया था. आइए आपको बताते हैं क्या है वो किस्सा.
Advertisment
4/7
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी. वह स्टेज शो करने के लिए हरियाणा से बाहर भी जाती थीं. सपना चौधरी ने अपने इंटरव्यूज में कई बार वह किस्सा सुनाया है जब वह कानपुर में स्टेज शो के लिए जा रही थी और लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया था.
5/7
दरअसल, हुआ ये था कि सपना चौधरी की दीवानगी ऐसी थी कि लोग उनकी एक झलक के लिए तरस जाते थे. 15 लड़कों ने सपना चौधरी की गाड़ी को आते देखा और गाड़ी को रोककर खड़े हो गए.
6/7
डांसर के साथ उनकी मां भी थी जैसे ही उन्होंने उन लड़कों से रोकने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि' यह गाड़ी तभी आगे बढ़ेगी जब सपना चौधरी हमारे साथ फोटो लेगी'. उनकी बातें सुनकर सपना चौधरी को बहुत गुस्सा आया था, हालांकि अपनी मां के कहने पर वह बीच सड़क पर उतरी और उनके साथ फोटो ली.
7/7
बाद में वही लड़के बीच शो में स्टेज पर आ गए और सपना के साथ डांस करने की डिमांड करने लगे. तभी सपना की मां को गुस्सा आया और उन्होंने डांस बीच में रोक दिया. जैसे ही सपना चौधरी जाने लगी लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. उस शो से सपना चौधरी मुश्किल से निकली थी. उनके ड्राइवर ने उन्हें लोकेशन से 20 किलोमीटर आगे उतारकर बचाया था.