वट सावित्री की पूजा में इस तरीके से हो तैयार, पति हो जाएंगे खुश
वट सावित्री का व्रत इस साल 26 मई दिन सोमवार को होगा. इस व्रत का महत्व केवल सुहागिन स्त्रियों के लिए ही होता है. क्योंकि ये व्रत ना कुंवारी कन्याएं रह सकती हैं और ना ही विधवा स्त्रियां. इस व्रत को केवल सधवा नारियां ही रखती हैं.
अगर आप पूजा के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो बिल्कुल लाइटवेट साड़ी को चुनें. जिसे फटाफट बिना समय गंवाएं एक बार में ही आसानी से पहन सकें.
2/5
लिपस्टिक
चेहरे को एकदम से चमकीला और सुंदर दिखाना है तो बिल्कुल ब्राइट कलर की लिपस्टिक चुनें. रेड, मरून, फ्यूशिया, ब्राइट पिंक जैसे कलर लगाएं. जिससे एक मिनट में चेहरे पर चमक बढ़ जाए.
3/5
काजल
अगर आई मेकअप का टाइम नहीं है तो काजल को छोड़कर मस्कारा ट्राई करें. लंबी-घनी पलकें आपकी सूनी आंखों को भी सुंदर दिखाएंगी और आप खूबसूरत दिखेंगी.
Advertisment
4/5
आईब्रो
चेहरे को बिना मेकअप हाईलाइट करना है तो आईब्रो पेंसिल की मदद से फटाफट उसे डार्क और वेल डिफाइन बना लें. ये कुछ छोटे मेकअप ट्रिक की मदद से आप मात्र 5 मिनट में ही सुंदर तरीके से रेडी हो जाएंगी.
5/5
चूड़ी, बिंदी और सिंदूर
सुहागिन की निशानी चूड़ी, बिंदी और सिंदूर को एक साथ एक जगह पर पहले से ही रख लें. जिससे कि इन चीजों को पहनने में समय ना लगे.