/newsnation/media/media_files/2025/02/20/n8vX8URFLhDghcW7OW0L.jpg)
Image Source- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/02/20/Ki74QXxGBQStSdsyaHjj.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
दिलीप जोशी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस बार लंब छलांग गाई है. शो टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इससे पहले ये टॉप 10 से बाहर था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/20/2Hvp3QFJctdOLYODfc3E.jpg)
झनक (Jhanak)
सीरियल 'झनक' में सृष्टि झनक से माफी मांग रही है और बॉस हाउस का तमाशा फैंस को पसंद आ रहा है. यहीं वजह है कि इस बार शो ने रफ्तार पकड़ी है. ये लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
/newsnation/media/media_files/2024/10/28/F3yQibLOoaw26FKhmNiV.jpg)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में पिछले कई हफ्तों से चौथे-पांचवे नंबर पर रहता है. लेकिन इस बार ये तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. फैंस को अरमान की मां शिवानी की एंट्री पसंद आ रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/20/n2Gl8Ha9b6suHhNt7liD.jpg)
अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा (Anupamaa) कई महीनों के बाद टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचा था. लेकिन अब एक बार फिर से ये शो गिरकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/cdN1vU9wChLt0j5xc5kD.jpg)
'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aasha) लगातार 4 से 5 महीनों से पहले नंबर पर रहने के बाद नीचे गिर गया था. लेकिन शो ने फिर से वापसी कर ली है और इस बार नंबर 1 पर पहुंच गया है.