पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर 1 पर है. हालांकि, इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी पिछले हफ्ते से ज्यादा है. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.8 थी। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2 है.
2/7
वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा है. पिछले हफ्ते भी ये शो नंबर दो पर था. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.8 थी. इस हफ्ते टीआरपी 2 रिकॉर्ड की गई है.
3/7
पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर तीन पर है. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.6 थी. इस हफ्ते टीआरपी 1.9 रिकॉर्ड की गई है.
Advertisment
4/7
वहीं लिस्ट में चौथे नंबर पर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. पिछले हफ्ते ये सीरियल नंबर 6 पर था. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.6 है.
5/7
लिस्ट में 5वें नंबर पर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. पिछले हफ्ते ये शो 7वें नंबर पर था. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.5 है. वहीं लिस्ट में छठे नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी है. पिछले हफ्ते ये शो 8वें नंबर पर था. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है.
6/7
लिस्ट में 7वें नंबर पर सीरियल जादू तेरी नजर है. पिछले हफ्ते ये शो नंबर चार पर था. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है. साथ ही लिस्ट में 8वें नंबर पर शो झनक है. पिछले हफ्ते ये शो 10वें नंबर पर था. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है.
7/7
लिस्ट में 9वें नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. वहीं, लिस्ट में 10वें नंबर पर शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट है. दोनों शोज की टीआरपी 1.4 रिकॉर्ड की गई थी.