/newsnation/media/media_files/2025/05/22/KGPfHFjcQp9AthwsLKNQ.jpg)
बर्फ से खेलते हुए लोग Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/wfD7Q0oOwvxCz3tc6o36.jpg)
चोपता, उत्तराखंड
चोपता को उत्तराखंड का 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. ये एक शांत हिल स्टेशन है. जून में यहां ठंड रहती है और कभी-कभी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी होती है. यह ट्रैकिंग और प्रकृति का आनंद लेने के लिए बहुत बढ़िया जगह है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/YDC2NkrRLZgVLpHhDJBI.jpg)
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
स्पीति वैली पहाड़ों में एक ठंडा रेगिस्तान है. आप यहां पर जून में भी कई हिस्सों में बर्फ देख सकते हैं. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के नजारे शानदार हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/0mDkIkOQCVG8qnRrs3ZM.jpg)
धनौल्टी, उत्तराखंड
धनौल्टी मसूरी के पास एक शांत जगह है. गर्मियों में भी यहां ठंडक रहती है और कभी-कभी आस-पास के इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होती है. यह छुट्टियों के लिए एकदम सही जगह है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/mHl7Mip5KfVGKHhOb69J.jpg)
कुफरी, हिमाचल प्रदेश
कुफरी शिमला के पास है. यह बर्फ और सर्दियों की मस्ती के लिए जाना जाता है. जून की शुरुआत में, आपको अभी भी कुछ जगहों पर बर्फ देखने को मिल सकती है. आप वहां घुड़सवारी और खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/9zSb8F1LNsAXd7GCRY2q.jpg)
रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश
रोहतांग पास मनाली के पास है और यह जून में भी बर्फ से ढका रहता है. वहां आप बर्फ में खेल सकते हैं, स्कीइंग कर सकते हैं और खूबसूरत पहाड़ी नजारों का मजा ले सकते हैं.