New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/these-movies-are-trending-in-india-on-netflix-you-can-still-enjoy-by-watching-them-2025-07-31-16-39-30.jpg)
Netflix Trending Movies In India
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/t7tyu-2025-07-31-17-21-25.jpg)
1/7
Until Dawn, एला रुबिन की ये हॉरर मूवी नेटफ्लिक्स पर भारत में पहले नंबर पर छाई हुई है. इस मूवी ने आर माधवन की मूवी को पहले नंबर से दूसरे नंबर पर खिसका दिया है. इस मूवी को डेविड एफ. सैंडबर्ग डायरेक्ट किया है. मूवी में एला रुबिन के साथ-साथ पीटर स्टॉर्मरे और बेलमोंट कैमेली भी लीड रोल में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/rtytr-1-2025-07-31-17-21-52.jpg)
2/7
आर माधवन और फातिमा सना शेख की Aap Jaisa Koi मूवी ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है. विवेक सोनी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में आपको बराबरी के प्यार की कहानी देखने को मिलेगी. वहीं ये मूवी दूसरे नंबर पर भारत में छाई हुई है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/uuioui-2025-07-31-17-22-01.jpg)
3/7
अजय देवगन और रितेश देशमुख की ड्रामा थ्रिलर Raid 2 तीसरे नंबर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी छाई हुई है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/tyuyt-2025-07-31-17-22-10.jpg)
4/7
इसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ-साथ वाणी कपूर, अमित सियाल और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/tutyu-2025-07-31-17-22-18.jpg)
5/7
Happy Gilmore 2, एडम सैंडलर की ये अमेरिकन स्पोर्ट्स कॉमेडी मूवी चौथे नंबर पर भारत में छाई हुई है. इस मूवी को आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी बैठकर देख सकते हैं. वहीं इस अमेरिकन मूवी को काइल न्यूचेक ने डायरेक्ट किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/jtuy-2025-07-31-17-22-28.jpg)
6/7
The Northman, ये अमेरिकन एक्शन थ्रिलर मूवी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. रॉबर्ट एगर्स के डायरेक्शन में बनी ये मूवी वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट चॉइस है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/5-56tu-2025-07-31-17-22-36.jpg)
7/7
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, निकोल किडमैन, क्लेस बैंग और गुस्ताव लिंड लीड रोल में नजर आए हैं.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
ott movies
new ott movies
Netflix Trending Movies
Netflix Trending Movies In India
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us