New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/these-best-films-that-won-national-film-awards-they-are-still-available-on-ott-2025-08-02-17-20-40.jpg)
National Film Awards 2025
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/sedgd-2025-08-02-17-26-56.jpg)
1/8
सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव स्टारर 'कटहल' नेटफ्लिक्स ऑरिजनल मूवी है. इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/d6rty-2025-08-02-17-27-07.jpg)
2/8
नंदमुरी बालाकृष्ण और श्रीलीला स्टारर 'भगवंत केसरी' को बेस्ट तेलुगू मूवी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसे आप प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/erwsef-2025-08-02-17-27-15.jpg)
3/8
साइको थ्रिलर फिल्म 'पार्किंग' को बेस्ट तमिल फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 7.8 रेटिंग वाली ये फिल्म 3 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने 17 करोड़ रुपए कमाए थे. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/5e5ter-2025-08-02-17-27-22.jpg)
4/8
'गोड्डे गोड्डे चा' को बेस्ट पंजाबी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 7.1 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/rdyrh-2025-08-02-17-27-30.jpg)
5/8
8.8 रेटिंग वाली फिल्म 'पुष्करा' को ओडिया की बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. फिल्म को आप तरंग प्लस नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/sres-2025-08-02-17-27-38.jpg)
6/8
मराठी फिल्म 'श्यमाची आई' साने गुरुजी की ऑटोबायोग्राफी पर आधारित है, जो इसी नाम से है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यूट्यूब और एप्पल टीवी पर रेंट पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/drdrrrt-2025-08-02-17-27-46.jpg)
7/8
'उल्लोझुक्कु' को बेस्ट मलयालम फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. 7.6 रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी मिस्ट्री और सस्पेंस भरी है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/ftt75rty-2025-08-02-17-27-53.jpg)
8/8
गुजराती फिल्म 'वश' को भी बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड मिला है. 7.9 रेटिंग वाली इस मूवी में एक्ट्रेस जानकी बोडिवाला ने लीड एक्ट्रे का रोल निभाया. इसे इसका हिंदी में 'शैतान' नाम से रीमेक बना. अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने लीड रोल निभाया. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 211.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
National Film Awards 2025
ott movies
Best movies
ott best movies
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
हिंदी में मनोरंजन की खबरें