/newsnation/media/media_files/2025/05/22/1ryKSFDxpUJFqzD4eiDD.jpg)
खाने के शौकीन Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/SbI954kIqRSL109bPe88.jpg)
अमृतसर
जो लोग पंजाबी फूड खाने के शौकीन हैं, उन्हें अमृतसर बेहद रास आने वाला है. यहां के छोले-कुलचे, अमृतसरी मछली, और मलाई लस्सी आपके मुंह में पानी भर सकती है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/1XwTbgsvka7ncs2Usx1e.jpg)
चांदनी चौक
अगर आप पहली बार दिल्ली घूमने आए हैं तो यहां के चांदनी चौक जाना बिल्कुल ना भूलें. खाने के शौकीनों के लिए यह जगह स्वर्ग है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/MttxdNMZdMuRVxvXFq1A.jpg)
लखनऊ
अवधी भोजन पसंद करने वाले लोगों को लखनऊ के मशहूर गलौटी कबाब, तंदूरी मुर्ग, और बिरयानी बेहद पसंद आते हैं. टुंडे कबाबी और इदरीस की बिरयानी हर खाने के शौकीन को जरूर ट्राई करनी चाहिए.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/rLHnBhneQj0wQA6WGzKi.jpg)
कोलकाता
बंगाली संस्कृति ओढ़े हुए कोलकाता का खाना कोशा मांगशो, शोरशे और मिष्टी दोई आपके स्वाद को नेक्स्ट लेवल पर ले सकते हैं. यहां फ्लूरीज की पेस्ट्री और पार्क स्ट्रीट के रोल्स भी काफी मशहूर हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/9Thnoi6wOkt9R9fNRsBl.jpg)
हैदराबाद
नवाबों का शहर हैदराबाद अपनी बिरयानी और हलीम के लिए बेहद फेमस है. चारमिनार के पास के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पर कबाब, पाया, और मिठाइयां जैसे कूबानी का मीठा आपको बेहद लुभाएगा.