/newsnation/media/media_files/2025/05/08/OJf9XorJCkgQqCedFYzi.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/HXFwk3VODdpnCr7U3qW8.jpg)
'द डिप्लोमैट'
पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है, जॉन अब्राहम फिल्म में एक भारतीय डिप्लोमैट जे.पी. सिंह में किरदार में नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स पर आप इसे 9 मई से देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/XHNXD0flHTwh4O3eyA8c.jpg)
रॉबिनहुड
तेलुगू फिल्म रॉबिनहुड में आपको एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म 10 मई को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/yVEqcLXC1q7FW7gjp00Y.jpg)
दि रॉयल्स
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज दि रॉयल्स भी इस हफ्ते स्ट्रीम की जाएगी. इसे आप 9 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/ox1Fo0DXUZpFhp5gdmWM.jpg)
ब्लड ऑफ ज्यूस
इस हफ्ते ब्लड ऑफ ज्यूस का सीजन 3 रिलीज होने जा रहा है. ये सीरीज आज 8 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/Escyshblo4IOGQU7zfao.jpg)
गुड बैड अग्ली
साउथ सुपरस्टार अजित की फिल्म गुड बैड अग्ली भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. फिल्म 8 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/05/08/GFHb82lfd3zAcvx8AqQI.jpg)
ग्राम चिकित्सालय
ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज में शहर के एक डॉक्टर को गांव के एक पुराने चिकित्सालय में जाना पड़ता है. ये सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.