News Nation Logo

#YearEnd2017: तस्वीरों में देखें 2017 में लॉन्च हुई ये 5 दमदार बाइक

top 5 best Bikes of 2017 launched in india see in picture

News Nation Bureau | Updated : 26 December 2017, 08:13:38 AM
बजाज पल्सर एनएस 200 एबीएस

बजाज पल्सर एनएस 200 एबीएस

1
बजाज ने अपनी पल्सर रेंज में एनएस 200 को एबीएस फीचर के साथ सितंबर महीने में लॉन्च किया। पल्सर रेंज की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में 199.5 सीसी का 4 स्ट्रॉक, एसओएपसी 4-वाल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, वाला इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 23.5 पीएस @ 9500 आरपीएम की पावर और 18.3 एनएम @ 8000 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर का सफर तय करती है।
TVS Apache RR 310 बाइक

TVS Apache RR 310 बाइक

2
टीवीएस कंपनी ने अपाचे सीरीज की चौथी बाइक आरआर 310 को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए रखी है। आरआर 310 बाइक में 312 सीसी का इंजन लगा है जो 34 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। अपाचे आरआर 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर बेहतर पावर और एयरोडायनामिक डिजाइन होने की वजह से आरआर 310, 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार 2.9 सेकेंड में छू लेती है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर है।
यामाहा YZF R1

यामाहा YZF R1

3
यामाहा इंडिया मोटर प्रा. लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी इम्पोर्टेड बाईक YZF R1 के नए मॉडल को लॉन्च किया। इस मॉडल की कीमत 20.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस YZF-R1 में 998 सीसी, क्रॉस प्लेन, 4-सिलिंडर, 4-वाल्व इंजिन द्वारा पावर्ड है, जो बिना रैम एयर प्रैशराइजेशन के 200 एचपी की क्षमता देता है। इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर है।
कावासकी z250

कावासकी z250

4
जापान की बाइक निर्माता कंपनी कावासकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक z250 का नया मॉडल लॉन्च किया। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 3 लाख 9 हजार रुपये रखी है। इस बाइक में 249 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो बीएस iv मानक के अनुरूप है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 11000 आरपीएम पर 32 पीएस की पावर और 21 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 166 किलोमीटर है।
यामाहा  FZ 25

यामाहा FZ 25

5
यामाहा इंडिया ने स्पोर्ट लुक वाली 200-250 सीसी वाली एफजेड25 बाइक को लॉन्च किया। इस बाइक की एक शोरूम कीमत 1,19,500 रुपये है। Yamaha FZ 25 में 249cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC,सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 20.9PS का पीक पॉवर और 20NM का पीक टार्क जेनेरेट करता है। जिससे बाइक को हैंडिल करने में आसानी होगी। इसके साथ ही बाइक फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ रही है।