/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/91-googlepixel2XL.jpg)
गूगल पिक्सल 2 XL
गूगल के इस नए स्मार्टफोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रेम दिए गए हैं। फोन में 3,520 एमएएच की बैटरी दी गई है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/83-galaxynote8.jpg)
samsung galaxy note 8
गैलेक्सी नोट 8 मे 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रेम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन काफी तेज प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता। हैंडसेट के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही आप इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी तक की जा सकती है। इसमें 3300 एमएएच नॉनरिमूवेबल बैटरी दी है।
lg V30
एलजी वी30 स्मार्टफोन कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी नोट-8 की तरह है। सेल्फी के लिए इसमें 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस कैमरा है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें से एक 16 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। समें 4GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है। LG V30+ में इंटरनल मेमोरी 128GB है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 3,300 एमएएच की है। भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/72-iphone8.jpeg)
आईफोन 10
इस फोन में बेहद शानदार 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसमें सुपर रेटिना डिस्प्ले तकनीक वाली 5.8 इंच डिस्प्ले दी गई है। इन सभी फीचर्स के अलावा आईफोन 10 वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आईफोन 10 में कंपनी ने शानदार फेसआईडी फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से किसी तरह के अनलॉक सिस्टम की जरुरत नहीं होगी। फेसआईडी अंधेरे में भी अपने यूजर के चेहरे को स्कैन करके बिना देर किए फोन अनलॉक कर देती है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/75-honorv10.jpg)
honor v9
Honor V9 में 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जिनका ऐपर्चर f/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन 4G एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है। 4000 एमएएच बैटरी लगी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/98-htcu11.jpg)
htcu11
एचटीसी यू 11 स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ है। एचटीसी के इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फोन में अच्छी फोटोग्राफी के लिए डुअल टोन एलईडी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/62-7aebce3e-fecc-4319-8082-413bfc26da92.jpg)
नोकिया 8
इस फोन में 5.3-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले है। ऑक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में एक 13-मेगापिक्सल का कैमरा वहीं, दूसरा कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3,090 एमएएच की बैटरी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/95-xperiaz1.jpg)
xperia z1
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 में 3डी स्कैनिंग कैमरा है। एक्सपीरिया एक्सजेड1 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। रियर सेंसर में सोनी के अल्फा और साइबर शॉट कैमरे की क्षमता मौज़ूद है। इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 5 एक्सिस स्टेबलाइज़ेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सोनी के एक्समॉर आरएस मोबाइल इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/60-mi6.jpg)
mi 6
एमआई 6 स्मार्टफोन में 5.15 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। आईफोन 7 प्लस की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/44-motoM.jpg)
मोटो एम
स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है।