/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/96-yuyurekablack.jpg)
Yu Yureka Black
स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रॉड ने अपने नए स्मार्टफोन यू यूरेका ब्लैक को इसी महीने लॉन्च किया था। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। YU यूरेका में 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/42-LavaA77.jpg)
Lava A77
भारतीय मोबाइल फोन बनाने कंपनी लावा ने मई नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम लावा A77 है। इस फोन की कीमत 6,099 रुपए है। 4.5-इंच WVGA डिसप्ले है।1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एसओसी। 1जीबी रैम है। 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। 2,000एमएएच बैटरी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/59-XiaomiRedmi4.jpg)
Xiaomi Redmi 4
यह फोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। फोन के बेस वेरिएंट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 है व दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसके साथ ही तीसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/40-asus.jpg)
Asus Zenfone Go 5.5 (ZB552KL)
भारत में 8,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। इसमें 5.5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले है। क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है। 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है।13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 3,000एमएएच बैटरी दी गई है।
moto z4
10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Moto G4 भी एक अच्छा स्मार्टफोन है। बैटरी लाइफ और मोटोरोला का यूज़र इंटरफेस इसके पक्ष में जाता है। लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खलेगी, क्योंकि इस प्राइस रेंज के ज़्यादातर फोन इस फ़ीचर के साथ आते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/15-Coolpad-Note-3S.jpg)
Coolpad Note 3S
कूलपैड नोट 3एस को 2016 की आखिर में लॉन्च किया गया था। यह भी हर डिपार्टमेंट में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है। अनोखे लुक और दिन की रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस इसके पक्ष में जाती है। अगर आपको डिज़ाइन और यूआई पसंद है तो यह 10,000 रुपये के प्राइस रेंज यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।