सैमसंग जी7 एनएक्सटी
स्मार्टफोन के बाजार में अगस्त में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। स्मार्टफोन लॉन्च होने के दौरान अगस्त में कई महंगे फोन भी शामिल है। आइए जानते हैं इस दौरान कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।
सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग जी 7 एनएक्सटी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में भी एमोलेड डिस्प्ले दी है। इसकी कीमत 11,490 रुपए है।
लेनोवो के8 नोट
लेनोवो ने अपना स्मार्टफोन लेनोवो के8 नोट भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 2 मॉडल लॉन्च किए हैं। लेनोवो ने K8 नोट को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन को फाइन गोल्ड और वैनम ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। लेनोवो के8 नोट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है।
एलजी क्यू 6
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारत में पहली बार क्यू सीरीज लॉन्च करते हुए 'एलजी क्यू6' बाजार में उतारा। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे एस्ट्रो ब्लैक, आईस प्लेटिनम और टैरा गोल्ड कलर में लॉन्च किया है।
इनफिनिक्स
इनफिनिक्स ने 3 जीबी रेम और 32 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन लॉन्च किया है। इसमें 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसकी दमदार बैटरी 4300 एमएएच की है। इसके 2 जीबी रेम/32 जीबी रेम वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।
शाओमी एमआई मैक्स2
शाओमी ने अपना Xiaomi Mi Max2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका 4GB रेम वाला मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।