New Update
/newsnation/media/media_files/BxLJr3BzHZWVOK2VSg1S.jpg)
Mysterious sound on earth (Social Media)
/newsnation/media/media_files/rXCw0Lp3zuUNsvYTSYiN.jpg)
1/5
विश्व में एक घटना से वैज्ञानिक काफी चिंतित हैं. 1 साल पहले, सितंबर के महीने में उन्हें अचानक एक रहस्यमयी आवाज सुनाई देती है. जिसने विश्वभर के वैज्ञानिकों को हैरान कर डाला है. ये शोर शुरुआती दिन से नहीं बल्कि लगातार 9 दिनों तक जारी रहा.
/newsnation/media/media_files/QmlL0DmSLyGGfcUbqCZM.jpg)
2/5
पृथ्वी के कई हिस्सों में लोगों ने इस आवाज को सुना है और सवाल उठाया है कि क्या यह आवाज एलियंस की है या कुछ और? वैज्ञानिक भी इस अजीब आवाज को लेकर असमंजस में हैं, कि आखिर यह आवाज आती क्यों है और कहां से आती है.
/newsnation/media/media_files/UNlsCHyMctJ4JS7AfAHb.jpg)
3/5
वैज्ञानिकों ने उस आवाज का रहस्य खोजना शुरू कर दिया. शोध के बाद पाता लगा कि यह आवाज ग्रीनलैंड के पूर्वी सिरे पर किसी वस्तु से आ रही थी. वैज्ञानिक भाषा में इसका नाम फ़जॉर्ड है. जो आवाज़ सुनाई दे रही थी, वो दरअसल धरती के अंदर उठी 650 फीट ऊंची सुनामी की थी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/D3DYIys1F4LKwsfVqrvz.jpg)
4/5
यह किसी भी ग्लेशियर, अंटार्कटिका, आर्कटिक और उत्तरी या दक्षिणी गोलार्ध के सबसे ऊंचे और बर्फ से ढके क्षेत्रों में हो सकता है. जब ग्लेशियर टूटते हैं तो यू आकार की घाटियां बनती हैं. जब समुद्र में बाढ़ आती है और वह इस भाग में प्रवेश करती है. इसे फजॉर्ड कहा जाता है.
/newsnation/media/media_files/fsKcTUjPdQMDFtZNK64J.jpg)
5/5