News Nation Logo

2023 में दुनिया भर में किस फोन ने मारी बाजी, ग्राहकों ने किस पर जताया भरोसा?

2023 का आखिरी महीना दिसंबर अब आधा खत्म हो गया है. यह साल खत्म होने वाला है. इस साल के अंत होते ही आज हम आपको बताएंगे कि 2023 में किस फोन ने बाजी मारी यानी किस फोन ने सबसे ज्यादा मार्केट पर कब्जा किया है. ग्राहकों ने किस फोन को बनाया अपनी पहली पसंद. तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं कि आखिर किस फोन को सबसे ज्यादा प्यार मिला. साल 2023 में कई धांसू फोन लॉन्च हुए और ग्राहकों ने फोन को जमकर खरीदा लेकिन इन सभी फोन में सबसे बेस्ट फोन iPhone 14 Pro Max रहा. इस फोन की खरीदारी जमकर हुई.

News Nation Bureau | Updated : 13 December 2023, 01:34:37 PM
iphone 14 pro max

पहले नंबर iphone 14 pro max रहा

1

इसमें कोई शक नहीं कि फोन की दुनिया में आईफोन का दबदबा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 Pro Max सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया. इसका मतलब है कि दुनिया भर के ग्राहकों ने iPhone 14 Pro Max को जमकर खरीदा. रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर तक इस फोन की 3 करोड़ बिक्री हुई, जिससे एप्पल को करीब 150 अरब रुपये की कमाई हुई. दुनिया भर के लोगों ने इस फोन पर भरोसा किया. 

 iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro को जमकर लोगों ने खरीदा

2

2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर iPhone 14 Pro रहा. दुनिया भर में लोगों ने 25 मिलियन की खरीदारी की. इससे एपल को 12.5 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई.

iPhone 13

iPhone 13 ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई

3

2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर iPhone 13 रहा. दुनिया भर में लोगों ने 40 मिलियन की खरीदारी की. इससे एपल को 200 अरब रुपये की कमाई भी हुई.

Samsung Galaxy SS22 Ultra

एंड्रॉइड मार्केट में सैमसंग हीरो बना

4

एप्पल के बाद सैमसंग फोन का दबदबा है. एंड्रॉइड मार्केट में सैमसंग को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. एंड्रॉइड फोन की दुनिया में, Samsung Galaxy SS22 Ultra दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है यानी सैमसंग ने दुनिया भर में अपना दबदबा कायम रखा. वहीं,  Samsung Galaxy SS22 Ultra  2 करोड़ फोन बिके और कंपनी को 100 अरब रुपये की कमाई हुई.

 Xiaomi 12S Pro

Xiaomi 12S Pro ने मार्केट में काफी पसंद किया

5

इस रेस में चाइनीज फोन XIAOMI बना हुआ है. सैमसंग के बाद दुनिया भर के लोगों ने इस फोन पर भरोसा जताया. वहीं 2023 में Xiaomi 12S Pro की दुनियाभर में करीब 10 मिलियन यूनिट्स बिकीं, जिससे Xiaomi कंपनी को करीब 50 अरब रुपये की कमाई हुई.