News Nation Logo

मोबाइल में SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल, ये है आसान तरीका

व्हाट्सएप और तमाम दूसरे चैटिंग एप्स के जमाने में SMS की लोकप्रियता जरूर घटी है। लेकिन पेशेवर जिंदगी में और कई बार जब इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता, SMS के जरिए ही हम अपनी बात पहुंचाते हैं।

News Nation Bureau | Updated : 14 August 2017, 03:10:05 PM
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

1
व्हाट्सएप और तमाम दूसरे चैटिंग एप्स के जमाने में SMS की लोकप्रियता जरूर घटी है। लेकिन पेशेवर जिंदगी में और कई बार जब इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता, SMS के जरिए ही हम अपनी बात पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने एसएमएस को शेड्यूल भी कर सकती है। मतलब, आपने कोई मैसेज टाइप कर कोई समय फिक्स कर दिया और ठीक उसी समय आपका संदेश पहुंच जाएगा।
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

2
दरअसल, SMS को शेड्यूल करने के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं। आप इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए, बताते हैं आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में जिनके जरिए आप SMS शेड्यूल कर पाएंगे।
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

3
Schedule SMS: यह ऐसा ही एक ऐप है जिसके जरिए आप SMS शेड्यूल कर पाएंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए और इंस्टॉल कीजिए। इसके बाद जब आप टाइप करेंगे तो प्लस के निशान पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपको शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा।
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

4
Pulse SMS: यह ऐप बेहद खास है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। यहां भी आपको शेड्यूल का विकल्प मिल जाएगा।
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

5
Textra SMS: टेक्स्ट्रा ऐप से कई फीचर्स हैं। इनमे से ही एक है एसएमएस को शेड्यूल करने का फीचर्स। जब आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज टाइप कर देंगे उसके बाद इसे शेड्यूल करने के लिए प्लस के निशान पर क्लिक करेंगे तो ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से एक अलार्म का निशान बना होगा, जिसे सिलेक्ट करने पर शेड्यूल का विकल्प मिल जाएगा।
SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

SMS भी हो सकते हैं शेड्यूल

6
कई फोन जैसे सैमसंग और एलजी में यह फीचर पहले से ही मौजूद है। बस मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज टाइप करने के बाद मोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और एसएमएस शेड्यूल का विकल्प मिल जाएगा।