New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/04/839-new-baleno-right.jpg)
marut i(sietenotes)
मारुति बेलेनो( Baleno) फेसलिफ्ट को भारत में इस महीने ही लॉन्च करने की पहल की जा रही है. यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है और अब अपडेट लुक अनदेखे फीचर्स के साथ आएगी. इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर को लेकर कई सारे ऑप्शंस भी हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/04/899-kia-carens-2022.jpg)
Kia( motor1.com)
ऐसा माना जा रहा है कि किआ कैरेंस को इस महीने में लॉन्च किया जायेगा. इस एमपीवी का मुकाबला मारुति अर्टिगा या फिर मारुति एक्सएल से होगा. यह एक 7 सीटर कार है और इसकी कीमत 14 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि इसकी बुकिंग बस 20 हज़ार रूपए देकर भी कराई जा सकेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/04/276-11409-hyundai-kona-ev-facelift-debuts-with-range-improvements.jpg)
hyundai car( viruscars)
हुंडई( Hyundai) कोना फेसलिफ्ट, भारत में हुंडई की इकलौती इलेक्ट्रिक कार कोना है. अब इसका अपडेट वर्जन इस फरवरी में लॉन्च हो सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/04/453-maruti-suzuki-wagon-r.jpg)
Wagon R( carandbike)
वेगनआर( Wagon R) फेसलिफ्ट भी इसी महीने दौड़ में शामिल हो सकती है. बता दें कि यह एक टॉप सेलिंग कार भी है.