ये 4 धांसू कार फरवरी में देंगी दस्तक, Electric Vehicles भी हैं शामिल
फरवरी में बहुत सी कंपनियां नई और बेहतरीन कार निकालने का फैसला कर रही हैं. वहीं बात अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कि तो ये भी दौड़ में पीछे नहीं हैं. कई नई कार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं. जानकरों के मुताबिक फरवरी अपकमिंग के कार्स के नाम होगा जिसमे मारुति, किआ, हुंडई और ऑडी जैसे ओप्तिओंस मौजूद होंगे. आइये जानते हैं इनके बारें में.