दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाईक (फोटो- www.ducatiusa.com)
इटैलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी दुकाटी ने अपनी नई सुपरबाइक 2018 हाइपरमोटार्ड 939 को दुनिया के सामने उतार दिया। स्टार वाइट सिल्क कलर की यह बाइक देखने में बहुत ही शानदार लग रहा है। कई खूबियों से लैस इस बाकइ को देखने के बाद ऐसा लगता है कि बस इसे देखते ही रह जाएं। कैसी है यह बाइक इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आगे के स्लाइड में देखते हैं।
दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाईक (फोटो- www.ducatiusa.com)
इस बाइक में यूरो 4 के पैमानों को फॉलो करने वाला 937सीसी का इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 110 हॉर्सपावर का है। यह बाइक 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाईक (फोटो- www.ducatiusa.com)
इस सुपरबाइक में 3 लेवल एबीएस, 8 लेवल दुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। ये सभी राइडिंग मोड कई इलेक्ट्रॉनिक सेटिंग्स के साथ नजर आते हैं।
दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाईक (फोटो- www.ducatiusa.com)
इस मोटरसाइकल का वजन करीब 181 किलोग्राम है। इसके सीट की उंचाई करीब 850 एमएम की है। बाइक में पिरेली डियाब्लो रोसो टायर्स लगे हुए हैं।
दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाईक (फोटो- www.ducatiusa.com)
बाइक मार्केट में कब लॉन्च की जाएगी और इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।