News Nation Logo

दुनिया की दिग्गज कंपनियों को संभाल रहे हैं भारतीय, जानकर फूल जाएगा सीना

CEOs of almost the world's biggest companies are of Indian origin, do you know the names and about those companies.

News Nation Bureau | Updated : 29 August 2023, 05:50:31 PM
sunder pichai

सुंदर पिचाई

1

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के CEO भारतीय मूल के हैं. उनका नाम सुंदर पिचाई है, जो मूल रूप से दक्षिण भारत से आते हैं और पिछले कई वर्षों से Google का कमान संभाल रहे हैं.

satya nadella

सत्या नडेला

2

पिछले 9 सालों से माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी के सीईओ का पद हैं. वह भारतीय मूल के हैं, जो अब अमेरिका में बस गए हैं.

neel

नील मोहन

3

आज जब वीडियो की दुनिया की बात आती है तो ज्यादातर लोग यूट्यूब के बारे में ही बात करते हैं और इस यूट्यूब के सीईओ नील मोहन हैं.

shantanu narayan

शांतनु नारायण

4

Adobe एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसके CEO शांतनु नारायण हैं. यह कंपनी पूरी दुनिया में अपनी सेवा प्रदान करती है और कई वर्षों से इस कंपनी के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं.

bangaaaa

अजय बंगा

5

अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और इसी साल उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.

arvind kr

अरविंद कृष्णा

6

आईबीएम जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ अरविंद कृष्णा हैं, जो अब एक भारतीय अमेरिकी हैं. वह पिछले कई सालों से इस पद पर हैं.

leena nair

लीना नायर

7

फैशन की दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड चैनल की सीईओ लीना नायर हैं, जो मूल रूप से भारतीय हैं.

Laxman Narasimhan

लक्ष्मण नरसिम्हन

8

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो आपने स्टारबक्स का नाम तो जरूर सुना होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टारबक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन हैं, जो एक भारतीय हैं.