News Nation Logo

इस साल लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन्स, आते ही बाजार में छा गए

dozens of new smartphones based on design features, performance camera quality and battery life launched in india in 2017

News Nation Bureau | Updated : 29 June 2017, 03:06:52 PM
Xiaomi Redmi 4 का 64GB वाला मॉडल

Xiaomi Redmi 4 का 64GB वाला मॉडल

1
इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 64GB की स्टोरेज दी गई होगी। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 10,999 रुपए तय की गई है।
OnePlus 5

OnePlus 5

2
इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है। 5.5 इंच का एमलॉयड एचडी डिस्प्ले फोन में दिया गया है।फोन 835 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है जो आपके फोन को स्मूथली रन कराएगा। रियर ड्यूअल कैमरा 20 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन के इंटरनल मेमोरी और रैम की बात करे तो वन प्लस 5 स्मार्टफोन 2 वर्जन में उपलब्ध होंगे। पहले वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है जबकि दूसरे वर्जन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी। इसमें 3500 एमएच की बैट्री इसमें दी गई
Yu Yureka Black

Yu Yureka Black

3
इस पोन की कीमत 8999 है। 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।
Motog4 Plus

Motog4 Plus

4
इस फोन की कीमत 10000 है। 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है। स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम से लैस है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।
Lenovo Vibe K5 Plus

Lenovo Vibe K5 Plus

5
इस फोन की कीमत 8,999 है इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर मौजूद है। हालांकि यह फोन अभी भी एंड्रॉयड 5.1 पर रन करता है. पर इस फोन का प्रोसेसर अपडेट किया गया है।
Coolpad Note 5 Lite

Coolpad Note 5 Lite

6
इसकी कीमत 8,199 रुपये रखी है। 5-inch HD डिस्प्ले हैं। 5D curved glass दिया गया है। UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है। 3GB RAM है। इंटरनल मेमोरी 16 GB है। 13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है। 2500mAh की बैटरी है।