New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-jethalal-babita-ji-and-iyer-have-left-the-show-know-2025-06-27-18-14-58.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/dfgfgh-2025-06-27-18-25-07.jpg)
1/7
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से लोगों के दिलों में राज कर रहा है. जी हां, शो के हर एक किरदार को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/fghgh-1-2025-06-27-18-25-16.jpg)
2/7
वहीं शो में जेठालाल और बबिता जी की नोंक-झोंक ऑडिएंस को बहुत पसंद आती है. दोनों की जोड़ी सालों से ऑडिएंस को एंटरटेन कर रही है. लेकिन अभी लेटेस्ट एपिसोड से दोनों ही किरदार शो से गायब हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/ftyhfgh-2025-06-27-18-25-24.jpg)
3/7
दरअसल, शो में जो भूतनी वाला लेटेस्ट ट्रैक चल रहा है उसमें जेठालाल और बबिता जी काफी टाइम से नजर नहीं आ रहे हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/xzfxdf-2025-06-27-18-25-33.jpg)
4/7
दिलीप जोशी और मुनमुनम दत्ता का शो से यूं गायब रहना फैंस को चिंता का विषय लग रहा है. दर्शक ये कयास लगा रहे हैं कि शायद अब इन किरदारों का सफर यही खत्म होने वाला है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/fyfgh-2025-06-27-18-26-03.jpg)
5/7
बता दें, तारक मेहता में अभी भूतनी वाला ट्रैक चल रहा है, जहां सारे गोलकुलधाम निवासी हॉलिडे होम में एंजॉय करते दिख रहे हैं. इस ट्रैक में दर्शकों ने जेठालाल, अय्यर और बबिता जी की अनुपस्थि महसूस की है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/dfgdfg-6-2025-06-27-18-26-11.jpg)
6/7
जेठालाल और बबिता के अलावा, अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे को भी काफी दिनों से शो में नहीं देखा गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/zsdrfdes-2025-06-27-18-26-21.jpg)
7/7
सीरियल की कहानी के अनुसार जेठालाल अपने बिजनेस के किसी से काम से बाहर हैं तो वहीं अय्यर और बबिता छुट्टियां मनाने महाबलेश्वर गए हैं. हालांकि, इन तीनों किरदारों के एग्जिट को लेकर मेकर्स ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
मनोरंजन की खबरें
taarak mehta ka ooltah chashmah cast
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal
taarak mehta ka ooltah chashmah news