New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/swami-om-to-rakhi-sawant-these-contestants-of-bigg-boss-had-lot-of-discussion-2025-07-26-17-48-40.jpg)
Controversial Contestants Of Bigg Boss
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/trfff-2025-07-26-17-51-59.jpg)
1/7
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर राखी सावंत का नाम शामिल है. उन्हें बिग बॉस बॉस के सबसे पहले सीजन में देखा गया था जहां उन्होंने कश्मीरा शाह संग अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उन्हें सीजन 14 और 15 में भी देखा गया
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/tuthuj-2025-07-26-17-52-06.jpg)
2/7
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी होस्ट वीना मालिक को बिग बॉस सीजन 4 में देखा गया. इस सीजन एक्ट्रेस अश्मित पटेल संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/gytjgyj-2025-07-26-17-52-15.jpg)
3/7
डॉली बिंद्रा को भी बिग बॉस सीजन 4 में देखा गया. इस दौरान उनका स्टेटमेंट, 'बाप में मत जाना 'काफी वायरल हुआ था. मनोज तिवारी संग हुई उनकी बहस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/tutyuy-2025-07-26-17-52-22.jpg)
4/7
बिग बॉस 10 में स्वामी ओम को देखा गया था. उस सीजन वो काफी विवादों में रहे. बिग बॉस हाउस में उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स पर पेशाब भी फेंकते हुए देखा गया था. इस वजह से वो काफी विवादों में रहे और उन्हें बिग बॉस हाउस से निकाल दिया गया.
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/tutyty-2025-07-26-17-52-30.jpg)
5/7
बिग बॉस सीजन 10 में प्रियंका जग्गा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस सीजन उन्हें शो के बाकी कंटेस्टेंट के पर्सनल लाइफ को लेकर बुरा-भला बोलते देख गया यहां तक कि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी तीखी नोकझोंक कर ली थी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/ftuu-2025-07-26-17-52-41.jpg)
6/7
राहुल महाजन बिग बॉस सीजन 2 में नजर आए थे. इस दौरान उनकी और शो की बाकी फीमेल कंटेस्टेंट के बीच टकराव देखने को मिला. यहां तक की उन्होंने बिग बॉस हाउस से दीवार पार कर भागने की भी कोशिश की थी. इस हरकत से राहुल महाजन चर्चाओं में रहे.
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/tyyy-1-2025-07-26-17-52-50.jpg)
7/7
अरमान कोहली भी बिग बॉस हाउस के विवादित कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें इस शो के सातवें सीजन में देखा गया था.
Controversial Contestants Of Bigg Boss
bigg-boss
bigg-boss-contestants
Rakhi sawant
Swami Om
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें