News Nation Logo

विंबलडन 2017: पुरुष वर्ग के इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र, कौन होगा विनर ?

wimbledon 2017 tennis Players close fight between Roger Federer Rafael Nadal Andy Murray Novak Djokovic

News Nation Bureau | Updated : 03 July 2017, 08:00:04 AM
रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

1
स्विस टेनिस खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने चोट से वापसी करते ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता हैं। फेडरर लगातार पांच साल (2003 से 2007) तक विम्बलडन का खिताब लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

2
पैंतीस वर्षीय फेडरर को पता है कि फ्रेंच ओपन की तुलना में उनके पास विंबडलन में खिताब जीतने का बेहतर मौका है जहां वह पहले भी सात बार खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

रॉजर फ़ेडरर (पीटीआई)

3
अपने करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद उन्होंने टेनिस से ब्रेक लिया। साल की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा होगा कि फेडरर 2012 के बाद कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीत सकेंगे। लेकिन ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट हाले ओपन में खिताब जीतकर विंबलडन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
रफेल नडाल (पीटीआई)

रफेल नडाल (पीटीआई)

4
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। नडाल आठ ग्रैंड स्लैम खिताब एकल, एकल स्वर्ण पदक ओलिंपिक 2008 में तथा एक रिकार्ड 18 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में विजय रह चुके हैं|
रफेल नडाल (पीटीआई)

रफेल नडाल (पीटीआई)

5
नडाल को भले ही क्ले कोर्ट का बादशाह कहा जाता रहा हो, लेकिन ग्रास कोर्ट पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। नडाल ने 2 बार विंबलडन जीता है और 3 बार फाइनल खेल चुके हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 2 खिलाड़ी नडाल ने हाल ही में 10वीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
नोवाक जोकोविच (पीटीआई)

नोवाक जोकोविच (पीटीआई)

6
जोकोविच 3 बार विंबलडन का ताज पहन चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इस पूर्व वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी का फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा है। जोकोविच ने अपने कोच के तौर पर आंद्रे अगासी को नियुक्त किया है।
नोवाक जोकोविच (पीटीआई)

नोवाक जोकोविच (पीटीआई)

7
अगासी को भरोसा है कि जोकोविच विंबलडन जीत सकते हैं और वर्ल्ड नंबर की रैंकिंग भी फिर से हासिल कर सकते हैं। ईस्टबॉर्न टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद जोकोविच के मनोबल में इजाफा भी हुआ है।
एंडी मरे (पीटीआई)

एंडी मरे (पीटीआई)

8
एंडी मरे को अपनी वर्ल्ड नंबर एक रैंकिंग बचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पीठ की तकलीफ से उबरने की कोशिश में लगे मरे खुद को फिट घोषित कर चुके हैं।
एंडी मरे (पीटीआई)

एंडी मरे (पीटीआई)

9
मरे ने कहा, 'मैं खेलने के लिए तैयार हूं और सात मैच खेल सकता हूं, अगर ज़रूरत पड़ी तो दर्द की दवा लेकर भी मैं खेलूंगा।'