News Nation Logo

आईपीएल 2021 में कौन सी टीम किस रैंक पर रही, जानें डिटेल

आईपीएल 2022 के लिए तैयारियां चल रही हैं. इस बार आईपीएल में 10 टीमें होंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की भी टीम इस बार आईपीएल खेलेगी. पिछली बार यानी आईपीएल 2021 में आठ टीमें थीं. पिछली बार आईपीएल में किस टीम की क्या रैंक थी ये बहुत लोगों को याद नहीं होगा तो पेश करते हैं पिछली बार की रैंकिंग-

News Nation Bureau | Updated : 25 November 2021, 05:12:08 PM
srh

News Nation

1

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - हैदराबाद के पॉइंट टेबल में 6 अंक लेकर सबसे निचले नंबर पर थी. 

RR

News Nation

2

2. राजस्थान रॉयल्स (RR) - राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 अंक लेकर पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर रही थी. 

Punjab Kings 3

News Nation

3

3. पंजाब किंग्स (PBKS)-पंजाब किंग्स की टीम 12 अंक के साथ छठे नंबर पर थी. 

mumbai indians 45

News Nation

4

4. मुंबई इंडियंस (MI)- मुंबई इंडियंस की टीम के 14 अंक थे. यह पांचवें नंबर पर रही थी. 

RCB

News Nation

5

5. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB)- रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पॉइंट टेबल में अंक 18 थे और पॉइंट और रनरेट के हिसाब से तीसरे नंबर पर थी.

RCB  33

News Nation

6

6. हार कर नीचे- एलिमिनेटर मुकाबलों में हार के बाद आरसीबी चौथे स्थान पर रही.

Delhi Capitals56

News Nation

7

7. दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर थी. 

DC 11

News Nation

8

8. लगातार दो हार- दिल्ली की टीम क्वालीफायर मुकाबलों में लगातार दो हार के बाद तीसरी रैंक पर रह गई.

kkr1

News Nation

9

9. केकेआर (KKR)- केकेआर की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर थी. 

Kolkata Knight Riders 5

News Nation

10

10. जीतकर आगे- क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले जीतकर केकेआर दूसरे स्थान पर रही.

CSK 5564765

News Nation

11

11. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर थी. पर फाइनल मैच जीतकर विजेता बनी और शीर्ष पर रही.