virat kohli
आज से ठीक तेरह साल पहले इसी दिन (18 अगस्त) भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना पहला कदम रखा था.
virat kohli
कोहली ने बल्लेबाजी में भारत के लिए ओपनिंग के तौर पर वनडे क्रिकेट में शुरुआत की थी.
virat kohli
पहले मैच में श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने उन्हें आठवें ओवर में आउट कर दिया था.
virat kohli
कोहली को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ही अपना पहला शतक जड़ा था।
virat kohli
वनडे इंटरनेशनल मैचों में अब तक उन्होंने 43 शतक जड़े हैं। क्रिकेट के इतिहास में वे सबसे बेहतरीन रन-चेजरों में से एक हैं.
virat kohli
भारत के कप्तान ने अब तक 254 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं
virat kohli
कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर है
virat kohli
विराट ने डेब्यू करने के बाद अपने खेल के दम पर कुछ ही सालों में टीम में जगह पक्की कर ली। इसके बाद उनके शानदार खेल की वजह से उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी
virat kohli
जब सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात की जाती है तो यहां सबसे पहले नाम विराट का ही आता है
virat kohli
विराट के बल्ले से इस दौरान सबसे बड़ी पारी 186 रनों की निकली है।