विराट कोहली
विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच गुरुवार को हुए आखिरी वनडे मैच में कोहली ने शतकीय पारी लगाकर मैच तो जीता ही, साथ ही शतक बनाने के मामले में भारत के सर्वकालिक श्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है।
विराट कोहली
विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने के मामले में क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने गुरुवार को खेले गए मैच में अपने करियर का 28वां शतक लगाते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
सचिन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 232 पारियां खेली थी। जबकि कोहली ने इस रिकॉर्ड को मात्र 102 पारियों में तोड़ दिया।
विराट कोहली
इससे पहले किसी भी टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन 17 शतक लगा चुके हैं। वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक बनाए हैं।